Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

अभिषेक शर्मा रिपोर्टर




पुलिस कप्तान राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमति किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपालसिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा चोरो की धरपकड़ हेतु सघनता से चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते दिनांक 06.01.2022 को मुखविर सूचना पर सुठालिया रोड़ ब्यावरा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 28 नग बैटरी व एक मारूति वैन कुल मशरूका ₹5 लाख रुपये का जप्त किया गया था, पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बिलाल खान निवासी गोड़िया राजस्थान से बैटरियां लेकर बेचना बताया एवं बिलाल खान को अंतरराज्यीय बैटरी चोर गिरोह का मुखिया बताया। पुलिस द्वारा फरार आरोपी बिलाल खान की तलाश के दौरान दिनांक 20.01.2022 को आरोपी के निवास ग्राम गोड़िया थाना कामखेड़ा राजस्थान में दबिश दी गई तो आरोपी अपने घर पर उपस्थित मिला जिससे पूछताछ के दौरान बैटरी चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी की हुई कुछ बैटरी थाना क्षेत्र कनवास जिला कोटा राजस्थान के नाले में छुपाकर रखना बताया। बाद आरोपी बिलाल को अभिरक्षा में लेकर कनवास कोटा पहुंचकर नाले में जाकर तलाश की गई तो कुल 19 नग बैटरी कीमती ₹2,85,000 रूपए की पाई गई, उक्त बैटरियों के संबंध में वैद्य कागजात मांगे जो कोई कागज पेश नही किये जिन्हे चोरी का मशरूका होने से मौके पर पंचानों के समक्ष विधिवत 19 नग टावर की बैटरी (सेल) जिनके ऊपर EXIDE कम्पनी की ग्रे कलर की जिनमें प्रत्येक सेल के ऊपर सफेद रंग की चिट लगी जिसमें अंग्रेजी में CONDUCTANCE (SIEMENS) 2V600AH IN FULLY CHARGED 3024 AT 80 % DOD2299 IN FULLY DISCHARGED CONDITION 1359 लिखा है कीमती करीबन ₹ 2,85,000/- रूपये को आरोपी बिलाल खान और गफूर उम्र 30 साल निवासी गोड़िया थाना कामखेड़ा राजस्थान से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1-4), 102 जाफौ व 379 भादवि में शामिल किया गया । उक्त बैटरी के संबंध में अनुसंधान के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की थाना कनवास जिला कोटा राजस्थान में अपराध क्रमांक 5/22 धारा 379 भा द वि का बीएसएनएल एक्सचेंज के अधिकारी द्वारा पंजीबद्ध कराया गया है
आरोपी बिलाल खां आपराधिक प्रवृत्ति का होकर शातिर है, जिसके थाना कुम्भराज, मृगवास जिला गुना में अपराध पंजीबध्द होकर न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किये गए हैं । और भी कई मामलों में बिलाल वांटेड है जिस के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है!
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
बिलाल खां निवासी गोडिया थाना कामखेड़ा राजस्थान
क्रमांक थाना जिला अपराध क्रमांक धारा
1. थाना कुम्भराज गुना 108/2009 379 भादवि व 136 विद्युत एक्ट
2. थाना कुम्भराज गुना 109/2009 379 भादवि व 136 विद्युत एक्ट

नोट – इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपालसिंह राठौर, उनि. जगदीश गोयल, सउनि. गुलाबचंद धाकड़, कार्यवाहक प्रआर.544 शैलेन्द्रसिंह, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 940 योगेन्द्रसिंह राजपूत की महत्वपूर्व भूमिका रही है।