लोकेशन – राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
मनसा धाम काली पहाड़ी इंद्पुरा धमरेड रोड पर नव कुंडात्मक देवी महायज्ञ के साथ श्रीमद्भागवत कथा में गोवर्धन पूजा, कृष्ण भगवान की बाल लीला के बारे में विस्तार से दी जानकारी।
राजगढ- मनसा धाम काली पहाड़ी धमरेड रोड इंद्पुरा राजगढ़ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के साथ-साथ नव कुंडात्मक देवी महायज्ञ के आयोजन में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचीका आचार्य दीदी राधा किशोरी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोरी,पुतना वध,गौपालन तथा गोवर्धन पूजा का विस्तार से वर्णन किया। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में आचार्य ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गौपालन कर गौमाता की पूजा की। ओर आज लोग गौमाता पर अत्याचार कर रहे हैं। जिसका परिणाम लोगों को भुगतना पड़ेगा और भुगत रहे हैं।कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमहंत मोहनदास जी महाराज मनसा धाम राजगढ़ ने बताया कि इस महायज्ञ में वृंदावन से स्वामी रामेश्वराचार्य जी महाराज बड़ा खटला पीठादीपति वृंदावन एवं 51 मंडलों के श्री महंत 03 जून को कार्यक्रम में पधार रहे हैं।कथा वाचिका दीदी राधा किशोरी जी वृंदावन धाम ने संगीतमय कथा को सुनाकर माता बहनों व उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।इस कथा के आयोजक मनसा धाम राजगढ़ मंडल के श्रीमहंत अनंत विभूषित रामानुजाचार्य स्वामी श्री मोहनदास जी महाराज पीठाधीश्वर ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के साथ-साथ नव कुंडात्मक चंडी महायज्ञ का आचार्य विनोद महाराज दौसा रामपुरा द्वारा विधि विधान से किया जा रहा है।इस अवसर पर श्रीमहंत मोहनदास महाराज,श्रीमहंत माधव दास महाराज नंगेश्वर धाम माचाड़ी,श्रीमहंत गोपाल दास महाराज जहाज, श्रीमोनी बाबा लक्ष्मणगढ़,भगवान दास महाराज,गौ सेवक नागपाल शर्मा,प्रदीप शर्मा एवं उपस्थित समस्त ग्राम वासीयों ने श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रियंका माली की खास रिपोर्ट । –
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..