राजगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए आज नगर तलेन में इकलेरा चौराहा पर नगर परिषद तलेंन और पुलिस प्रशासन का संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमे खुद थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती और मुख्य नगर परिषद अधिकारी भगवान सिंह भिलाला में मोर्चा संभाला और बिना मास्क पहने लोगो के चालान काटे और आगे से बिना मास्क के घर से न निकलने की भी समझाइस दी गई ! प्रशासन की कार्यवाही की नगर के जनमानस ने खूब प्रशंसा की और कहा की यदि समय समय पर इस तरह की चालानी कार्यवाही होती रहे तो लोगो में कार्यवाही का डर रहेगा और लोग कोरोना के प्रति जागरूक रहेंगे






More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल