कौशलेंद्र तोमर रिपोर्टर
मन में शांति एवं सुकून लाना बेहद जरूरी है जिसके मन में शांति आ गई उसको सब कुछ मिल गया बीके रेखा बहन,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,,, हर व्यक्ति को अपने मन के अंदर शांति रखना चाहिए ,जो लोग शांति से जीवन जीते हैं,हर जगह शांति महसूस करते हैं उनका जीवन खुशाल और सुखद होता है, वी के रेखा बहन,,,
आज सुबह 9 बजे पोरसा जोटई सिंधिया स्कूल के पास पुष्पा बहन के द्वारा कराया गया सत्संग बी.के रेखा ने कहा की हमें मिलजुल कर रहना चाहिए सभी का सहयोग करना चाहिए अपने जीवन मे प्रभु को भी अपना जीवनसाथी बनाकर रखना चाहिए ताकि भागवान का साथ सदा हम सब के ऊपर बना रहे औऱ यह भी कहा कि प्रभु राम की तरह अपने जीवन मे मर्यादाए धारण करनी चाहिए लक्ष्मण के बताए गए अनुसान लक्ष्य की रेखा के भीतर रहने का लक्ष्य अगर बनाले तो कोई भी रावण की तरह हमे उस रेखा के पार नही नही ले जा पायेगा इस लिए जिनके अनेक नाम रूप है भोलेनाथ, श्री राम,श्री कृष्ण ,महावीर ,लक्ष्मी, दुर्गा हम इन सभी देवी और देवताओ के देवी गुणों को अपने जीवन की दिनचर्या में
धारण कर ले तो स्वर्ग दूर नही मुख्य रूप से कार्यक्रम में कमला,गीता,सुमन,लक्ष्मी, रेखा,वंदना, आदि भक्त उपस्थित रहे

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल