गुंडा बंटी उपाध्याय अब खंडवा पुलिस की गिरफ्त में, आगजनी तोड़फोड़ कर फरार था, खंडवा पुलिस ने बैतूल से दबोचा।
खंडवा पुलिस ने शहर के कुख्यात गुंडे बंटी उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली पुलिस ने गुंडे बंटी को बैतूल से दबोचा है । पुलिस रविवार देर रात उसे खंडवा लेकर आई । सूत्रों के मुताबिक , वह बैतूल में पंडित की वेशभूषा में मिला , पीला कुर्ता , लाल रंग की लुंगी पहन रखी थी , वहीं बाल छोटे करा रखे थे । इधर , टीआई बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि , गिरफ्तार की कार्रवाई की जा रही है । मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा । गुंडा बंटी आगजनी , तोड़फोड़ कर फरार था गुंडा बंटी उपाध्याय निवासी गणेश तलाई थाना शहर कोतवाली का कुख्यात बदमाश है । बंटी पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है । हाल ही में 21 जनवरी की रात उसने गणेश तलाई स्थित शिव मंदिर में उसने तोड़फोड़ कर दी । वहीं एक मुस्लिम युवक ऑटो फूंक दिया । एक मकान में घुसकर आग लगा दी थी । शहर के कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रुप दे दिया , जिसका पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह ने खंडन करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया था । घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने गुंडे बंटी को दबोच लिया ।
शेख आसिफ़ खंडवा
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त