कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कालाबाजारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये सहायक आपूर्ति अधिकारी अटेर श्री अवधेश पाण्डेय एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील मुदगल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में थाना प्रभारी पावई द्वारा अवगत कराया गया है कि मुखविर की सूचना के आधार पर टैक्टर क्रमांक एमपी 30/एवी 1514 कैरोसिन का अवैध संग्रहण रामप्रकाश सिंह नरवरिया पुत्र श्री बलराम सिंह निवासी कमलपुरा तह० भिण्ड के द्वारा करने पर कैरोसिन की जांच की गयी। कैरोसिन की जांच में उक्त कैरोसिन प्रथम दृष्टया तीन प्लास्टिक के ड्रमों में नीले रंग का पाया गया तथा कैरोसिन की मात्रा 550 लीटर होना पायी गयी। उक्त कैरोसिन के बिल, बीजक व कागजात नहीं पाये जाने पर रामप्रकाश सिंह नरवरिया पुत्र श्री बलराम सिंह निवासी कमलपुरा तहसील भिण्ड का टैक्टर क्रमांक एमपी 30/एवी 1514 में रखे कैरोसिन को जप्त किया जाकर निकट की उचित मूल्य की दुकान दीखतनपुरा के सैल्समेन श्री राममोहन शर्मा को सुपुर्दगी में दिया गया। तथा टैक्टर क्रमांक एमपी 30/एवी 1514 (फार्मोट्रक 60) को जप्त किया जाकर थाना प्रभारी थाना पावई जिला भिण्ड की अभिरक्षा में सौंपा गया।




More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल