



शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता सम्पन्न…
12वें मतदाता दिवस के अंतर्गत एम.जे.एस. शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आर.ए. शर्मा के निर्देशन में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयीन प्राचार्य डॉ अनूप श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे बालक बालिकाएं अपने वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं इसके पश्चात प्रोफेसर ममता भदौरिया ने भी अपने उद्बोधन में कहा हमें अपने सशक्त लोकतंत्र का निर्माण के लिए सभी को मतदान करना आवश्यक है एवं इसके अलावा दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे गौरवशाली देश का निर्माण किया जा सके।
इस प्रतियोगिता में 15-20 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान लवी कुशवाह, द्वितीय स्थान रानू चौधरी, नेहा कुशवाहा और तृतीय स्थान किरण राजावत ने प्राप्त किया तथा इसमें निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रोफेसर ममता भदौरिया रसायन शास्त्र विभाग, ऋचा सक्सेना रसायन शास्त्र विभाग मौजूद, और प्रभा तिवारी रसायन शास्त्र विभाग थीं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन पूर्व एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरव सिंह खंडेलवाल ने किया।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल