











आज ग्वालियर 16 पूर्व विधानसभा से माननीय विधायक डॉ सतीश सिकरवार जी के सहयोग से वाथम धर्मशाला जोषी बाली गली कुम्हरपुरा वार्ड 28 की नालियों को साफ करवाते हुए कांग्रेस के नेताओं द्वारा क्षेत्र की साफ सफाई की गई एवं गुरु रविदास आश्रम पर पानी की बोरिंग खराब होने के कारण कौशा कॉलोनी में क्षेत्रीय लोगों को पानी का टैंकर पहुंचवा कर समस्या का समाधान कराते हुए पानी की बोरिंग को सही करवाने हेतु पानी की मशीन निकलवाई एवं शिवाजी पार्क वार्ड 28 के बगल से पानी की बोरिंग व पाइप खराब थे उसके पाइपों को सही करवा कर एवं पानी की मशीन को सही करवा कर बोरिंग को सही करवाया एवं शिवाजी नगर एवं भीमनगर वार्ड 28 के सालों से टूटे पड़े सीवर के चेम्बरों के ढक्कन व फ्रेम बदलवा कर सही करवाया एवं क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना इस अवसर पर श्री सुधीर मण्डेलिया, श्री राजेश तोमर जी, श्री पंचम भदौरिया जी, श्री राजू वाथम जी, श्री असलम खान जी, श्री संतोष भाई साहव जी, श्री भगवान दास पाल जी, श्री नारायण कटारे जी, श्री राजकुमार पेंटर जी,श्री विशाल वागरे जी, श्री रोहित उर्फ जादू एवं कांग्रेस के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल