इरफान अंसारी रिपोर्टर
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण किये जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। आज 28 जनवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा बड़नगर तहसील में कार्यवाही करते हुए रोहित मिर्च मसाला सेंटर से लाल मिर्च पावडर, गायत्री दूध भण्डार से मिश्रित दूध एवं घी, औरा ब्रदर्स से बादाम कतरन, सौंफ, पिस्ता कतरन, हल्दी पावडर (खुला) एवं केसरी कुकिंग मीडियम के नमूनें लिये गये एवं के.एम. ट्रेडर्स से सोयाजल सोयाबीन आईल के नमूनें लिये जाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है। साथ ही शंका के आधार पर औरा ब्रदर्स पर 91 लीटर केसरी कुकिंग मीडियम को सीज किया गया एवं औरा ब्रदर्स को लायसेंस की शर्तों के पालन के लिये खाद्य पदार्थों के रखरखाव एवं सही भण्डारण न होने से नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई। आम उपभोक्ता खाद्य पदार्थों से संबंधित मिलावट की सूचना 70005-34118, 99930-72896, 98273-80011, 94253-50481 के व्हाट्सएप नम्बरों पर दे सकते है। सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जावेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार स्वामी, बसंतदत्त शर्मा, बी.एस.देवलिया, श्रीमती दीपा टटवाड़े एवं श्री प्रभुलाल डोडियार आदि शामिल थे।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल