इरफान अंसारी रिपोर्टर
जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष समीर खान ने बताया संस्था कई सालों से इस काम को करती आ रही है मेरे साथियों द्वारा इसमे सहयोग करके मेरा मनोबल बड़ा है जिसके लिए में सभी साथियों को धन्यवाद देता हूँ ओर आशा करता हूँ आगे भी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगें इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित सैयद मकसूद , आकिब कुरैशी , , सैयद मोहसिन अली, जीशान खान, नुरू भाई, बाबू भाई, आरिफ भाई मौजूद थे।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल