मेहगांव : आज मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नुनहाड़ में आज दिनांक 29/01/2022 को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,
जिसमे मुख्य अथिति के रुप मे कांग्रेस के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह भदौरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया,उद्घाटन के बाद मैच मुजफ्फरनगर और मुड़िया खेड़ा के दोनों टीमों के बीच खैला गया जिसमें मुजफ्फरनगर ने मैच की जीत हासिल की, इस मैच के खेल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या मे युवा एवं बुजुर्गों ने उपस्थित रहकर खैल का आनंद लिया,
जिसमें मुख्य रुप से अहवरन सिह नरवरिया सिंचाई अध्यक्ष नरेश सिह नरवरिया, रघुराज नरवरिया केदार सिंह गौरव शर्मा ध्रुव शर्मा डब्बू पंडित सहित सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन पर मनाया तिवारी का जन्मदिन
ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड प्रान्तीय योजना से माननीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी संगठन मंत्री जी का प्रवास एवं जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक सरस्वती शिशु मंदिर चंदोखर जिला भिंड में संपन्न हुई
चौधरी भोपाल ज़िला कांग्रेस के सह प्रभारी बने