मेहगांव : आज मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नुनहाड़ में आज दिनांक 29/01/2022 को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,
जिसमे मुख्य अथिति के रुप मे कांग्रेस के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह भदौरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया,उद्घाटन के बाद मैच मुजफ्फरनगर और मुड़िया खेड़ा के दोनों टीमों के बीच खैला गया जिसमें मुजफ्फरनगर ने मैच की जीत हासिल की, इस मैच के खेल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या मे युवा एवं बुजुर्गों ने उपस्थित रहकर खैल का आनंद लिया,
जिसमें मुख्य रुप से अहवरन सिह नरवरिया सिंचाई अध्यक्ष नरेश सिह नरवरिया, रघुराज नरवरिया केदार सिंह गौरव शर्मा ध्रुव शर्मा डब्बू पंडित सहित सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया