वर्तमान समय में जब सक्षम होने के बावजूद लोग टैक्स, सब्सिडी नहीं छोड़ते, सरकार- बच्चों को स्कॉलरशिप देने से पहले शर्तें निर्धारित करती हैं. वहीं दूसरी ओर आज भी समाज में ऐसे लोग हैं, जो दूसरों के लिये अपना सब कुछ देने के लिये तैयार है. इसी तरह की मानवता की मिसाल पन्ना में देखने को मिली, जहां एक शिक्षक ने सेवानिवृत होने के बाद बिना किसी शर्त के अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी बच्चों की शिक्षा के लिए दान कर दी.

More Stories
🔴 ब्रेकिंग बीजापुर — संगठन सशक्तिकरण को लेकर अहम बैठक संपन्न
पुजारी कांकेर से सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
मद्देड़ थाना क्षेत्र में IED विस्फोट – 01 माओवादी घायल।