शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को दो दिन का अवकाश
| जबलपुर।
शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जबलपुर जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त, मान्यताप्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 जनवरी 2026 से 6 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। इसी अवधि में आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी अवकाश रहेगा।
कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जबलपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश केवल नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगा, जबकि परीक्षाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होती रहेंगी।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश की प्रतिलिपि संबंधित विभागों एवं जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को सूचनार्थ भेज दी गई है, ताकि समय पर पालन सुनिश्चित किया जा सके।
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभिभावकों ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बच्चों के स्वास्थ्य हित में बताया है।


More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये