आदेश : प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर BRC भंवर को हटाया,महेन्द्र सोलंकी बने नये BRC,पदभार किया ग्रहण
सरदारपुर से राहुल राठौड़ 
सरदारपुर। जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीएस भंवर की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद उनके स्थान पर शासकीय कन्या उमावि सरदारपुर के प्रधान पाठक महेंद्र सोलंकी को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जिला परियोजना संचालक जिला शिक्षा केंद्र धार द्वारा जारी आदेश मे बताया गया की बीआरसी बीएस भंवर की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद उनके स्थान पर तत्कालीक व्यवस्था एंव प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक शासकीय कन्या उमावि सरदारपुर के प्रधान पाठक महेन्द्र सोलंकी को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक का प्रभार सौपा जाता है।
नवागत बीआरसी महेन्द्र सोलंकी ने सोमवार को दोपहर मे जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय पर पहुंचकर विधीवत पदभार ग्रहण कर चार्ज लिया। इस दौरान बीएसी राजेश कुमार सोंलकी,अनोखीलाल चौधरी,देवीलाल कुमावत,उपयंत्री मनोज वर्मा,भावसिंह बघेल, शंकुतला मेडा,तनवीर कुरैशी आदि ने श्री सोलंकी का पुष्पहार से स्वागत कर बधाई दी।
नवागत बीआरसी महेन्द्र सोलंकी ने चर्चा के दौरान बताया की सर्व शिक्षा अभियान की संपूर्ण योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिले,शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार हो वही फील्ड का भ्रमण कर जो भी जर्जर भवन है उसकी रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर समाधान करवाया जायेगा।

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये