इरफान अंसारी रिपोर्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर बजट के बारे में संवाद किया। पार्टी के पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को लाइव सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवा भाव से हम गरीबों की सेवा में जुटे हैं, उसे देश देख रहा है। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। बजट के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसका लाभ नीचे तक पहुंचे, इसकी चिंता करें। उन्होंने कहा कि मुझे देश की जनता पर भरोसा है, वैसे ही आप सभी कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। मैं शान से आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करके आया हूॅ। मैं आपके सामर्थ्य को भलिभांति जानता हॅू। उन्होंने कोविड काल के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सेवा कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुसीबतों के बीच सेवा करने के आपके भाव को मैं देखता हॅू। मुझे विश्वास है कि प्रगति की जो कोशिश है, विकास की ऊंचाईयों को हासिल करने का जो प्रयास है, उसमें सबका प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। इन सबके प्रयास के लिए आप एक कैटेलिक एजेंट बनकर इस काम को आगे बढाएंगे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, जगदीश अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, वरिष्ठ नेता श्री दिवाकर नातू, वीरेन्द्र कावड़िया, अशोक प्रजापत, ओम जैन, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, मुकेश यादव, जगदीश पांचाल, मोहन जायसवाल, अनिल शिंदे, उमेशसिंह सेंगर, दिलीप परमार, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन विशाल राजोरिया ने किया।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल