अनिल शर्मा रिपोर्टर

चोरी और नकबजनी के अपराधों की रोकथाम के लिए बरही पुलिस ने कबाड़ियों के ठिकानों पर डाली रेड , जप्त किया गया चोरी का सामान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज कुमार केडिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्रीमती शिखा सोनी के निर्देशन में नवागत टीआई बरही अरविंद जैन के द्वारा अपने पुलिस बल उप निरीक्षक सीताराम बागरी मीनाक्षी पन्द्रे, प्रधान आरक्षक अजय पाठक, व्यास गुप्ता आरक्षक विवेक अजीत और केशव के साथ बरही के सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर अचानक दबिश दी गई । बरही पुलिस द्वारा अचानक की गई चेकिंग के दौरान विजय साहू खितौली रोड बरही के ठिकाने पर से स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के लोहे के सामान एवं दो विद्युत सिंचाई मोटर चोरी की जप्त की गई । एक अन्य कबाड़ी सुग्रीव साहू के ठिकाने से चोरी की पाइपलाइन जप्त की जाकर प्रकरण दर्ज किया गया है और कबाड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । साथ ही अन्य तीन कबाड़ीओं इंदिरा बाई चौधरी सबूत चौधरी एवं संपत चौधरी अमरपुर रोड बरही के ठिकानों पर भी चेकिंग की गई । टीआई बरही अरविंद जैन द्वारा सभी कबाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि उन्हें अपने पास अनिवार्य रूप से रजिस्टर रखना होगा , जिनसे सामान खरीद रहे हैं उनका पूरा विवरण, मोबाइल नंबर और आईडी लेनी होगी । साथ ही उन्हें अपने काम के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा भी अनिवार्य रूप से लगाना होगा जिससे क्षेत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके ।
कटनी से ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग