मोनू उपाध्याय रिपोर्टर
जहाँ बिराजे बांके बिहारी अलवेली सरकार सांवरिया ले चल परली पार:आचार्य कुंजबिहारी जी शास्त्री


ग्राम बरहा में पूज्य महाराज कुंजबिहारी जी शास्त्री ने सुनाई सुदामा चरित्र दिव्य
ग्राम बरहा में अंजनी उपाध्याय निबास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिन पूज्य महाराज कुंजबिहारी जी शास्त्री जी महाराज ने मां दुर्गा देवी की अनुपम महिमा का बर्णन किया है तथा गोपियों ने भगवान को प्राप्त करने के लिए मां कात्यायनी दुर्गा का व्रत एवं पूजन किया था सप्तम दिवस की कथा में महाराज जी ने भगवान की कथा सुनाते हुए श्री द्वारकाधीश एवं माता रुक्मणी की वंशावली पुत्र पौत्रो की कथा सुनाई आज की कथा के चलते श्री सुदामा भक्त की कथा सुनाई जो कि भगवान के परम मित्र थे सुदामा जी को प्रेम स्नेह देकर के भगवान ने जगत को मित्रता का वास्तविक स्वरूप बतलाया बड़े ही भाव से सभी भक्तों ने भागवत जी का पूजन किया महाराज जी का पूजन करते हुए अपने जीवन को कृतार्थ किय कथा के अंतिम समय में महाराज जी ने कहा जीवन में सदा सच पुरुषों तथा सत्संग में बताएं हुई बातों का पालन करना चाहिए यही वास्तविक जीवन जीना है और जीवन जीने का आनंद भी इसी में ह तथा सभी भक्तों ने वृंदावन से आए हुए सभी आचार्य और ब्राह्मणों का स्वागत सत्कार करते पुण्य लाभ प्राप्त किया कथा के अंतिम दिन कथा पारीक्षत मुन्नालाल उपाध्याय ने सभी भक्तजनों से प्रार्थना की है कि कल होने बाले भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपने जीवन को धन्य बनाएं ग्राम बरहा में प्रसिद्ध भजन गायक योगेश नगायच एवम उनकी टीम शिब्बू शर्मा,हरेंद्र,बैजू,सुनील,हिमांशु आदि के द्वारा सुंदर सुंदर भजनों से ग्राम बरहा के भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो