नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12मार्च 2022 हेतु बैठक
मेहगांव मेहगांव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय श्री अक्षय कुमार द्विवेदी प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिंड के मार्गदर्शन में श्री अशोक गुप्ता जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव एवम श्री सुनील दंडोतिया जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 26-02-2022 को न्यायिक तहसील मेहगांव में 12 मार्च 2022 नेशनल लोक अदालत को सफल बनाएं जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण का निराकरण किया जाए इस हेतु सुझाव दिए । उक्त बैठक में श्री राकेश कुशवाह जे एम एफ सी मेहगांव श्री मुकेश कोरी जे एम एफ सी मेहगांव सुश्री कल्पना कोतवाल एवम सुश्री दीक्षा अग्रवाल जेएमएफसी मेहगांव उपस्थित रही। उक्त बैठक के साथ ही नगरपालिका मेहगांव एवम गोरमी की प्रिलिटिगेशन मीटिंग का आयोजन किया गया उक्त बैठक में जलकर एवम संपत्ति कर से संबंधित छूट के बारे में आम जन को लाभ दिलाए जाने हेतु प्रचार प्रसार किए जाने को भी कहा।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कारवाई जिसमे यूट्यूबरो की खेर नही
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया