इरफान अंसारी रिपोर्टर

गुर्जर समाज सामाजिक कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई उज्जैन में।नागदा जंक्शन ।गुर्जर समाज सामाजिक कल्याण समिति की बैठक उन्हेल रोड सतवंती साडू माता जी की बावड़ी पर उज्जैन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान श्री देवनारायण जी एवं साडू माता जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।इसके पश्चात अतिथियों का समिति द्वारा पुष्प मालाओ पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रदेश के गुर्जर समाज बंधुओं के समक्ष आगामी रणनीति बनाकर आगामी कार्यों की योजनाएं बनाई गई एवं गांव गांव समिति बनाने का निर्णय लिया गया आदि कई विषयों पर चर्चा की गई अध्यक्षता।गुर्जर समाज सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष पटेल उदय सिंह गुर्जर भवरासी ने की।मुख्य अतिथि गुर्जर संत चरण सिंह गुर्जर थे। विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी छोटे लाल गुर्जर इंदौर,अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना जिला अध्यक्ष राजाराम गुर्जर सरसोदा,पंडा जी झीतू सिंह गुर्जर,पंडा जी दिनेश गुर्जर,पंडा जी बजे सिंह गुर्जर, देव सेना प्रदेश प्रचार मंत्री कवि देवी सिंह गुर्जर नागदा जंक्शन,समाजसेवी लाड सिंह गुर्जर थे। इस अवसर पर।समिति सचिव रामलाल गुर्जर दगंवाड़ा, संयुक्त सचिव जोगा राम गुर्जर उज्जैन,कोषाध्यक्ष हरिराम गुर्जर उज्जैन,सदस्य सरपंच कमल सिंह गुर्जर परी, सदस्य चैन सिंह गुर्जर शेख पुर, अनू गुर्जर (पहलवान)उज्जैन,देवी सिंह गुर्जर सुल्तान पुरा,विक्रम सिंह गुर्जर उज्जैन,सचिव कमलेश गुर्जर,माया राम गुर्जर, तोलाराम गुर्जर भील सामी, अंबाराम गुर्जर भवरासी, रामसिंह आचार्य,अटल गुर्जर भंवरासी,गौरव गुर्जर आदि बड़ी संख्या में गुर्जर समाज जन उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सिंह कराडा आगरी ने किया।आभार समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पटेल सुरेंद्र सिंह गुर्जर मोकड़ी ने माना।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल