संभाग ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी
दिनांक 1 मार्च और 2 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्पूर्ण भारत से वन स्टॉप सेन्टर के प्रशासक एवं प्रभारी की राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय मंत्री ,महिला बाल विकास, भारत सरकार श्रीमती स्मृति ईरानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो के बेहतर संचालन ,अन्य विभागों से बेहतर समन्वय, उत्तरजीविताओ के साथ उनको किस तरह से बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकती है के बारे में बताया गया।साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यशाला में आदरणीय मंत्रीमहोदया ने वन स्टॉप सेन्टर के आऊटसोर्सिंग के कर्मचारियों को 5 साल तक का एक्सटेंशन देने को घोषणा की। साथ ही सम्पूर्ण कोरोना काल मे lockdown जैसी परिस्थितियों में भी वन स्टॉप सेन्टर का 24 घंटे संचालन करने के लिए सभी प्रशासक एवं स्टॉफ का आभार ज्ञापित किया।इसी तारतम्य में पूरे भारत से 6 जिलों के वन स्टॉप सेन्टर को मंच पर अपने अनुभव साझा करने के लिए बुलाया गया था।जिसमे वन स्टॉप सेन्टर(सखी),महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर को मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला । श्रीमती विनीता सिंह ,कैसेवर्कर, ने अपने अनुभव, पीशिक्षण, और वन स्टॉप सेन्टर इंदौर की उपलब्धियों के बारे में मंच से सभी को अवगत कराया।


More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र