वालिया चौहान रिपोर्टर

6 मार्च 2022- श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा, लखन गहलोत की सहमति से इंदौर संभाग अध्यक्ष मनीष छाबड़ा , धार जिला अध्यक्ष सिराजुद्दीन मंसूरी की अनुशंसा पर धार जिले की गंधवानी तहसील अध्यक्ष श्री कैलाश बर्फा की नियुक्ति गई है इस नियुक्ति पर जिले के पत्रकार साथियों में खुशी का माहोल बना हैं । दैनिक दोपहर के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र परसाईजी (बाबूजी), वरिष्ठ पत्रकार इंदौर समाचार के संभागीय विशेष प्रतिनिधि हाजी इकबाल कुरैशी, पंडित मनोहर मंडलोई दादा, IND 24 न्यूज़ रिपोर्टर- प्रवीणकुमार सिंह सोलंकी, कैलाशचंद्र मिस्त्री, वरिष्ठ पत्रकार अशोक दीक्षित, युवा पत्रकार महेंद्र कन्नौज, सज्जाद खान के साथ युवा पत्रकार जगत की ओर से इफराज कुरैशी, वकील मुजीब कुरैशी, माजिद शेख, इकबाल खत्री, आबिद मंसूरी, डेहरी से सरदार देसाई, ACN रिपोर्टर- फिरोज पठान, डेहरी से जावेद खान, इफराज मंसूरी, मन्जू भावेल, जितेंद्र ठाकुर, सईद अनवर, जय भावेल आदि ने बधाई प्रेषित की । सिराजुद्दीन मंसूरी ने अपने वरिष्ठ का धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही संगठन के सभी साथियों के सहयोग से संगठन को और भी मजबूत करने की बात कही ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल