ब्यूरो सजंय तिवारी रिपोर्टर
कंचनखदान में अंडर मैनेजर के पद पर पदस्त पवन पिता भागीरथ दूत उम्र 29 वर्ष निवासी जोधपुर (राजस्थान) हाल मुकाम नोरोजाबाद विंध्या कालोनी की दोपहर 3 बजे सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है,बताया जाता है कि मृतक हादसे के कुछ देर पहले विंध्या कालोनी स्थित अपने सी/30 कार्टर से कंचन खदान के लिए दोपहिया वाहन हौंडा शाइन क्रम एमपी 54 एमबी 8716 से निकले थे,तभी दोपहर 2.30 बजे के करींब विपरीत दिशा से आ रहा अनियंत्रित ट्राला की चपेट में आ गए और उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद शव को नोरोजाबाद स्थित कालरी अस्पताल ले जाया गया है,जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ज़रूरी कार्यवाही के साथ ट्राला को कब्जे में ली है,और घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।इस घटना से पूरे जोहिला एरिया में मातम पसरा है,वही इस घटना से सदमे में आई पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है,हालांकि इस मामले की जानकारी जोधपुर में रह रहे परिवारजनों को भी दे दी गई है। संजय तिवारी की रिपोर्ट उमरिया





More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां