
थाना ब्यावरा (शहर) में दिनांक 23/11/2021 को फरियादी रामबाबू दांगी पिता रंगलाल दांगी निवासी कोलूभैरु मंदिर के पास सुठालिया रोड ब्यावरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20-21/11/2021 की दरमियानी रात को मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात चोर मेरे फार्मट्रक ट्रैक्टर कीमती 5 लाख रुपये को चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 677/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना दिनांक 25.01.2022 को आरोपी महेंद्रसिंह भील को गिरफ्तार किया जाकर ट्रैक्टर को जप्त किया गया था। आरोपी रुस्तम भील एवं एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा तीन तीन हजार रुपये की ईनाम उद्घघोषणा की गई थी । जिसपर आरोपियों की तलाश करते हुए दिनांक 05.03.2022 को मुखबिर सूचना पर आरोपी रुस्तमसिंह भील उम्र 20 वर्ष निवासी मोगयावे थाना दंगीपुरा राजस्थान को जिला बांरा राजस्थान से गिरफ़्तार किया जाकर माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया । उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरी. राजपाल सिंह राठौर, उनि. जगदीश गोयल, सउनि. गुलाबचंद धाकड़, प्रआर. 544 शैलेन्द्र सिंह, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 940 योगेंद्र सिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल