ग्वालियर दिनांक 10.03.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने एंव बैचने वाले बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। एसएसपी ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक, शहर-पश्चिम श्री सतेन्द्र
सिंह तोमर के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार रखने एंव बैचने वाले बदमाशों के खिलाफ मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया |
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये दिनांक 09.03.2022 को थाना प्रभारी पडाव निरी. श्री विवेक अष्ठाना को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे कॉलोनी गाटर वाली पुलिया के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी पडाव ने मय थाना बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो वहाँ पर खडे एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे
गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का 04 रिवॉल्वर एंव 02 जिंदा राउंड जप्त किये गये। उक्त पकडे गये बदमाश से रिवॉल्वर एव जिंदा राउंड रखने के संबंध में बैद्य लायसेंस चाहा गया तो उसके द्वारा लायसेंस न होना बताया गया। उक्त पकडे गये बदमाश के खिलाफ थाना पडाव में 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे
अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो