रिशव कीमती रिपोर्टर

आज थानेश्वर मंदिर में गायत्री भजन मंडली की ओर नगर की सभी माता बहनों ने स्वराज अमृतमहोत्सव के अंतर्गत फाग उत्सव मनाया बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम मैं शिव भक्त ज्योति सोनी द्वारा बताया गया कि मनावर नगर के अनेक मंदिरों में फाग उत्सव की धूम मची हुई है थानेश्वर मंदिर में महिलाओं ने भगवान श्री कृष्णा के गीत भजन के साथ-साथ भोलेनाथ के गीत भजन के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फाग के गीतों पर जमकर थिरकते हुए फागोत्सव मनाया इस मौके पर प्रियंका सोनी भारती खंडेलवाल शशि राठौड़ कृष्णा पगारे नीलू सोनी सारिका सोनी आयुषी सोनी रजनी प्रजापत शिखा अग्रवाल अर्चना जैन पिंकी वास्केल माला पांडे यामिनी लेले आदि नगर की महिलाएं मौजूद थे ⛳⛳
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल