ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर


हरदा/सिराली-: जनपद पंचायत खिरकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपगांव कला में नल जल योजना के तहत घर-घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर पानी की टंकी बनवाने के साथ-साथ पाइप लाइन बिछवाने का कार्य करावाया गया, फिर भी ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, स्थानीय लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । फिर भी पंचायत द्वारा जल संकट के स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण रफीक खान ने बताया कि मेरे यहां भी नल कनेक्शन कर दिया गया है लेकिन अभी तक घरों के नल में पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसकी शिकायत मौखिक रूप से ठेकेदार व पंचायत कर्मचारियों की गई थी, लेकिन अभी तक नल कनेक्शन दुरुस्त नहीं कराया गया,
-: ग्राम दीपगांव कला मे ठेकेदार द्वारा अनियमितता से कार्य करने एवं पंचायत सचिव की अनदेखी के कारण पाइप लाइन बिछाने के कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया, जिसके कारण पाइप लाइन लीकेज होने से मुख्य मार्गो पर जलभराव होता है और व्यर्थ पानी बहता रहता है, जिससे सभी कनेक्शन धारियों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, कुछ जगह कनेक्शन तो कर दिया गया है, लेकिन चेंबर नहीं बनाए गए हैं, जिससे पानी की नली घरों से बहार निकाल कर छोड़ दिया गया है,
आपको बता दे कि पाइप लाइन लीकेज होने से सड़कों पर जलभराव होने से दुर्घटनाओ का मुख्य कारण बन रहा है, यहा जलभराव होने के कारण दोपहिया वाहन फिसल कर आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, वही ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और ग्राम पंचायत सचिव को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है। लेकिन उनके द्वारा भी पाइप लाइन औऱ नल कनेक्शन को दुरुस्त कर पानी को मुख्य मार्ग पर बहने से रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो