Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

इरफान अंसारी रिपोर्टर

प्रगतिशील मुस्लिम सामाजिक संगठन जज़्बा सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 600 परिवारों के लगभग दो हज़ार सदस्यों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष पूर्व मुस्लिम समाज में युवक-युवती एवं उनके परिवारों के मध्य परिचय की इस गैर-पारंपरिक पहल करने के बाद जज़्बा सोशल फाउंडेशन का ये मॉडल आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है एवं अन्य क्षेत्रों में इसका अनुसरण करते हुए इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।

हरिफाटक ब्रिज स्थित आशीर्वाद गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर काजी खलिककुर्रेह्मान, उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन, तराना विधायक महेश पटेल, भाजपा प्रवक्ता सनवर पटेल, देवास नगर निगम के पूर्व सभापति अंसार भाई हाथी वाले, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, पूर्व ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश शमीम अहमद ख़ान, पी टी आई के पूर्व चैयरमेन परवेज़ अहमद, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री राम शरण जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर क़ाज़ी ने इस आयोजन को आज की ज़रूरत बताया। उन्होंने कहा कि संस्था को शुरुआती दिनों में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन ये लोग अपने मिशन में लगे रहे जिसका परिणाम ये है कि आज ये कार्यक्रम अखिल भारतीय रूप ले चुका है। विधायक पारस जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह जज़्बा फाउंडेशन के लगभग सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं और समाज सुधार की दिशा में किये जा रहे उनके प्रयासों के साक्षी हैं। विधायक महेश परमार द्वारा अपने वक्तव्य में संस्था को इसी प्रकार भविष्य में भी कार्य करते रहने की कामना की गई। पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने बताया कि ज्ञान प्राप्त इंसान जाति और समुदाय से उठकर पूरे समाज की संपत्ति हो जाता है इसलिए मुस्लिम समाज को शिक्षा पर ज़ोर देना चाहिए।

ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिश्तों की तलाश में मेट्रीमोनियल साइट्स के खर्चीले उपाय एक औसत परिवार के लिए स्वयं में एक समस्या है। इस तरह के निःशुल्क आयोजनों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित होता है। डॉ. सिद्दीक़ी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के बिना कोई भी देश और समाज प्रगति नहीं कर सकता अतः शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल और स्वरोज़गार कार्यक्रमों पर सर्वाधिक बल दिया जाना चाहिए। स्वागत भाषण श्री ज़मीरुलहक़ शानू ने दिया एवं अतिथि परिचय और संस्था की गतिविधियों का उल्लेख इंजी सरफ़राज़ क़ुरैशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नईम ख़ान द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सर्व अंसार भाई हाथिवाला, एडवोकेट ज़ाहिद नूर ख़ान, मोहम्मद नियाज़ शेख़, परवेज़ अहमद, राम शरण जोशी, अफ़ज़ल ख़ान देवास आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में युवक युवतियों की जानकारियों से सम्बंधित एक बुकलेट का विमोचन किया गया ताकि कार्यक्रम के उपरांत भी परिवार इस आयोजन से लाभान्वित होते रहें। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए जलसे की व्यवस्था पृथक से की जाती है।

कार्यक्रम का आरम्भ पवित्र किताब कुरान की तिलावत से हुआ जिसे हाफ़िज़ सग़ीर द्वारा प्रस्तुत किया गया। नात पाक इक़बाल परवाज़ी द्वारा पढ़ी गयी। जज़्बा मेम्बर सर्वश्री इंजी.सरफ़राज़ कुरैशी, डॉ.शादाब सिद्दीक़ी, नईम ख़ान, ज़मीर उल हक़, मंसूर हुसैन, फ़रीद कुरैशी, मुनव्वर बेग, सफ़दर बेग, सलीम देहलवी, सबी उल हसन, सिकंदर लाला-ताजपुर, इमरान खान, समीर उल हक़, इंजी.इसरार शेख़, इंजी.जावेद कुरैशी, मक़सूद सर-देवास, एड-इंसाफ़ कुरैशी, सादिक़ खान, ज़फर आलम अंसारी, अतहर आलम अंसारी, नवाब भाई, अदील अहसन, गुड्डन भाई, एड-तनवीर शेख, मोहम्मद अफ़ज़ल शेख, अबुल हसन, सलमान कुरैशी-तराना, डॉ. शेख़ हनीफ़ राही, हारुन नागोरी, वसीम अब्बास, इंजी.अलताफ़ कुरैशी, डॉ.अनीस शेख, शफ़ीक़ ख़ान का इस आयोजन में अभूतपूर्व योगदान रहा।

इस अवसर पर
फ़हीम सिकन्दर, शकील सिद्दीक़ी पटवारी, भाई रफ़ीक़ कुरैशी, वसीम क़ुरैशी, रईस सिद्दीक़ी पटवारी, अशरफ़ पठान, रशीद ख़ान, करीम ख़ान, एड-जावेद डिप्टी, मोहम्मद इरशाद, अच्छू भाई, इरफान खान, सलीम भाई -सऊदी, शाकिर अली, तमीज़ुद्दीन, इस्हाक़ सर, अब्दुल फैज़ान, फ़रदीन ख़ान, सैयद शावेज़ अली, सोहेल अली सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।