Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी

आयोजन दिनांक 21 मार्च 2022 सोमवार को दशहरा मैदान अन्नपूर्णा रोड़ , इन्दौर पर सायं 06:00 बजे से 08:30 बजे तक किया जायेगा । समागम में झाबुआ मालवा एवं निमाड़ आचल के अनुयायी एवं भक्तजन हजारों की संख्या में सम्मिलित होगे । समागम की तैयारियों पूरे उत्साह के साथ प्रारंभ कर दी गई है । समागम स्थल पर आने वाले भक्तजनों के लिये ग्राउण्ड की साफ – सफाई एवं खाने – पीने का उचित ध्यान स्थानीय प्रबंधकों द्वारा किया जा रहा है , ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । इन्दौर के झोनल इंचार्ज श्री आर . एस . नागपाल जी ने निरंकारी मिशन के इतिहास की चर्चा करते हुए बताया कि निरंकारी मिशन मानवता प्रेम एवं आपसी भाईचारे का मंच है , जो हर जाति एवं धर्म के लिये बना है । मिशन का उद्देश्य ब्रह्मशान द्वारा अज्ञानता के अंधेरे को दूर करना एवं भरमभ्रांतियों से छुटकारा दिलवाना है । इस विशाल निरंकारी संत समागम में कुछ वक्ता अपने भावों को विचारों , रचनाओं , कविताओं , सम्पूर्ण हरदेव वाणी एवं अवतार वाणी के शब्द गायन द्वारा श्रद्धा भक्ति एवं उल्लास से व्यक्त करेंगे । अंत में सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज अपने प्रवचनों से साथ संगत को आशीर्वाद प्रदान करेंगे ।