शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले स्वरोजगार मेले के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैकों में लगाये गए ऋण प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंन बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण संतुष्टी पूर्वक करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिन विभागों में 100 दिन से अधिक लंबित प्रकरण है उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सी.एम. हेल्पलाइन में जल संसाधन विभाग से संबंधित जल जीवन मिशन के तहत दर्ज लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। साथ ही उन्होंने सब इंजीनियर को अपने अपने क्षेत्रों का सतत भ्रमण कर पेयजल समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं लेने वाले ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करें। जिला अस्पताल की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में शैक्षणिक संस्थान के अन्तर्गत दी गई थीम ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है ताकत एक वोट की‘‘ पर पांच प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। इसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिये आयोजित की गई है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना पंजीयन 31 मार्च तक आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर करायें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो