पंजाबी महिला मंडल डबरा द्वरा किया जारहा निशुल्क समर केम्प का आयोजन आत्मरक्ष के गुर सीख महिलाएं बच्चियां बन रही आत्मनिर्भर।
ग्वालियर:- जिले के डबरा में पंजाबी महिला मंडल द्वारा शहर भर की बालिकाओं के लिए निशुल्क समर कैंप का आयोजन पंजाबी महिला मंडल की सदस्यों द्वारा दिनांक 24 मार्च 2022 से 9 अप्रैल तक किया जा रहा है, केम्प में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स, आत्मरक्षा के गुर,जूडो कराटे, जुम्मा एंड वर्कआउट डांस, हेयर स्टाइल बनाने जैसे गुर समर कैंप में आने वाले प्रतिभागियों को निशुल्क सिखाए जारहे है जिन्हें सिख कर वह आत्मनिर्भर बन रहे है।
वही पर कैंप से जुड़ी जानकारी देते हुए मंडल की सदस्य अर्चना बंसल और रजनी सचदेवा ने बताया है,की वो और उनके सहयोगी साथी समाज सेवा से जुड़े कार्य करते रहते है, बच्चियां पिछले कई बरसों से कोरोना काल में घरों में कैद थी और बोर हो रही थी अब परिस्थितियां बदली है, बच्चीयों को कैंप में उनके हुनर को निखारने और आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं, आज लड़कियों के लिए आत्मरक्षा निपुण होना अति आवश्यक हो गया है, समर केम्प में आने वाली सभी बच्चियों में सीखने की लगन और उत्साह हमें देखने को मिल रहा है।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही