ग्वालियर:- राजराजेश्वरी कुंवर महाराज हिडयाला दरबार में रंग पंचमी फाग महोत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ग्वालियर जिले के डबरा अनुभाग में स्थित प्राचीन हिडाला दरबार में हर वर्ष होली महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है जहां अपने महाराजा से होली खेलने और उनका आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं।
वही पर कुँवर महाराज के दरबार में रंगपंचमी की धूम,दिखी है, महाराज को टेसू के फूलों से बना केसरिया रंग चढ़ाया गया ग्वालियर जिले के प्रसिद्ध कुँवर महाराज हिडाला दरवार में हर वर्ष की तरह इस बार भी रंगपंचमी के अवसर पर अपने महाराज के साथ होली खेलने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी, बाबा के साथ पंडे-पुजारियों और भक्तों ने होली खेली, इस अवसर पर कुँवर महाराज का रंगो से अद्भुत श्रृंगार किया गया, ग्वालियर के प्रसिद्ध कुँवर महाराज मंदिर में प्रति वर्ष रंगपंचमी का माहौल ब्रज जैसा ही रहता है, लेकिन दो साल से कोरोना ने सभी त्यौहार को फीका कर रखा था, अब जबकि कोरोना काल की तमाम पाबंदियां खत्म हो गई हैं ऐसे में आरती में भक्त शामिल हुए और परंपरा अनुसार रंग पंचमी पर्व को कुँवर महाराज के आंगन में मनाया गया है, वही पर हिडाला दरबार मंदिर के मुख्य पुजारी हरि हर महाराज ने बताया कि कुँवर महाराज मंदिर के अंदर प्रतिवर्ष कई उत्सव मनाए जाते हैं, हर एक पर्व को सबसे पहले मंदिर में मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है अल सुबह आरती के दौरान बाबा का रंगों से श्रृंगार किया गया व बाबा ने भक्तों संग होली मनाई, पुजारी पुरोहितों ने बाबा से भक्तों के लिए देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही