इरफान अन्सारी की रिपोर्ट
उज्जैन
खेड़ापति झोन के सब इंजीनियर ने कैम्प के माध्यम से रहवासियों के बिलों का समाधान किया
इरफान अन्सारी/
लॉक डाउन के बीजली बिल माफी की घोंषणा के बाद रहवासियों को कैम्प लगाकर कई समस्याओं का समाधान किया जानकारी देते हुए अनवर शाह ने बताया 22 तारीख़ से कैम्प छेत्र में कैम्प लगाए जा रहे है आज चौथा दिन है इसमे बुज़ुर्ग महिलाए जो लोग किसी कारण से झोन नही आ सकते ऐसे लोगों को कैम्प के माध्यम से सहायता स्वरूप कैम्प लगाकर बिल माफी ,पुराने बिल बाकी, मीटर चेकिंग ,सहित सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है

सब इंजीनियर सत्यजीतरे ने उपभोक्ताओं से अपील भी की बिजली बिल समाधान के लिए केम्प लगाकर समस्या का निराकरण किया जा रहा है इसी तारम्य में आज सुबह 10:30 से विराट नगर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमे आप अनवर शाह से मिलकर अपना बिल दिखाकर योजना का लाभ ले सकते हैं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल