ब्रिजेश पाटिल रिपोर्टर


आदेश क्रमांक 1672 /पंचायत स्था/जिपा/2021-22 दिनांक 23,03,2022 को श्रीमती स्वाति सोनी,सचिव को ग्राम पंचायत दीपगाव कला का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया था,लेकिन श्रीमती स्वाति सोनी के द्वारा दिनांक 24,03,2022 से चिकित्सा अवकाश पर चले जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत सारसुद सचिव, सत्यनारायण राजपूत को ग्राम पंचायत दीपगाव कला का प्रभार श्रीमती स्वाति सोनी सचिव के कर्तव्य पर उपस्थित होने तक सौपा गया है,जिसके बाद ग्रामीणों ने सुकून की सांस ली है लेकिन वही सवाल यह भी उठता है, अब कलेक्टर के दौरे के चलते सत्यनारायण राजपूत सचिव का आदेश तो हो गया है लेकिन इनसे पहले जिस सचिव को भेजने के आदेश हुआ है वह कब तक रहेगी,क्योकि ग्रामीण पंच,सरपंच सभी बार बार सचिव के बदलते रहने से काफी परेशान हैं, जानकारी की माने तो सचिव को आदेश होने के बाद 3 वर्ष तक तक आदेश से सम्बंधित ग्राम पंचायत में रहना ही होता है, लेकिन यहा तो पल- भर हर पल आदेश बदलते दिखाई दे रहे हैं।
क्या कहते है जिम्मेदार-
लेकिन अब भी ग्रामीणों के मन मे भय हैं ,कि कहि पूर्व के सचिवों की तरह यह आदेश ,आदेश ही बन के नातक बन कर तो नही रह जाएंगे या फिर जिनके स्थान पर यह आए हैं, वो कब तक आएगी, भी जल्द ही बदल तो नही जाएगा या फिर यह जिन दोनो सचिवों आखिर यह भी देखना है कि कब तक रहेंगे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
अभी हमारे द्वारा व्यवस्था बनाने हेतु अस्थाई तौर से सत्यनारायण राजपूत को भेजा जा रहा है ,बाद में श्रीमती स्वाति सोनी सचिव के छुट्टी से आने के उनको भेजा जाएगा।
रामकुमार शर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल