अभिषेक शर्मा रिपोर्टर
भक्त शिरोमणी माँ कर्मा देवी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ‘ साहू समाज ब्यावरा के द्वारा श्री रामेश्वर घाट(इंदौर नाका) पर श्रमदान किया। जिसमें समस्त वरिष्ठ जन,युवा , मातृशक्ति पधारें एवं माँ अजनार की सेवा के अवसर का लाभ लिया ||जिसमें माँ कर्मा देवी धाम ,घुरेल के पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण साहू, राष्ट्रीय अपर महामंत्री रामचन्द्र साहू, राष्ट्रीय IT सचिव मयंक साहू , जिला अध्यक्ष सुरेश साहू , जिला सचिव एड.तेजकरण साहू , जिला सह कोषाध्यक्ष गोविन्द साहू( मुनीम ) , युवा जिला अध्यक्ष अनिल साहू ,युवा जिला सचिव नरेंद्र साहू पत्रकार, जिला IT अध्यक्ष राजेश साहू , सुरेश साहू गोविन्द साहू ,राम साहू साहू प्लाजा वाले , माधु साहू , विजय साहू मिर्ची, वाले अनिल साहू इलेक्ट्रिशियन वाले , चन्दन साहू मिर्ची, वाले विनोद साहू ,चेतन साहू , जितेंद्र साहू , दीपक साहू रमेश साहू शिक्षक, अशोक कुमार साहू (साहू सर ), बंटी साहू सपना मोबाइल एवं समस्त वरिष्ठ जन , युवा , मातृशक्ति राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ‘ साहू समाज ब्यावरा के समस्त लोग शामिल हुए!!

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल