बुद्धनाथ चोहान रिपोर्टर
उमरेठ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड टोली नियुक्त की गई एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई श्री राम जन्म उत्सव हिंदू नव वर्ष हनुमान जयंती के कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई जिसमें बजरंग दल जिला सह संयोजक गोलू सूर्यवंशी जी की अनुसंसा एवं परासिया ग्रामीण प्रखंड संयोजक विवेक यदुवंशी जी एवं मिथुन बंशकार जी की अध्यक्षता में उमरेठ प्रखंड की टोली की इकाई बनाई गई
विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित सूर्यवंशी प्रखंड उपाध्यक्ष विजय यादव विष्णु बंदेवार प्रखंड मंत्री यशवंत सूर्यवंशी प्रखंड सह मंत्री घनश्याम पटेल बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित यादव प्रखंड सह संयोजक अर्जुन सूर्यवंशी ,राजेश मंदरे, अरुण यदुवंशी प्रखंड गोरक्षा प्रमुख रूपेश यदुवंशी
एवं कहनरगांव ग्राम संयोजक मनोज साहू तिगाई ग्राम संयोजक विकास यदुवंशी पटपड़ा ग्राम संयोजक पंकज विस्कर्मा
मंडाई माल ग्राम संयोजक सत्यम यदुवंशी चिखला ग्राम संयोजक अरुण यदुवंशी की नियुक्ति की गई जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता हरीश सोनी नितेश इवनती आकाश सौरभ सूर्यवंशी सुंदर सूर्यवंशी विशाल पाल अनुज यादव विवेक विश्वकर्मा विशाल निर्मल संस्कार महोबे सूरज पवन साहू उत्तम मनोज साहू विकास पटेल सेकी सोनी नितेश शिवम साहू निलेश यदुवंशी अमन निक्कू दीपू सत्यम रुपेश राकेश विजय रोहित सहित सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र