इंदौर में ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. आरोपियों ने अमेरिका की कंपनी को सिद्धार्थ की कंपनी के फर्जी मेल और अन्य दस्तावेज भेजकर अपने अकाउंट में 78 लाख रुपये मंगवा लिए.
जालसाजों ने अमेरिका की कंपनी से इंदौर की कंपनी के फर्जी कागजात तैयार कर लाखों रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नए नए प्रयोग कर जालसाजी को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस जालासाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल पहुंचा भी रही है, मगर बावजूद इसके धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजेन्द्र नगर क्षेत्र में सामने आया है. एक व्यापारी को धोखाधड़ी कर 78 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. पुलिस ने रजत झोहरी, नीलेश डगर ओर हिमांशु मृगलानी के खिलाफ धोखाझड़ी करा मामला दर्ज किया है.
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी मनीष डावर ने बताया कि पीड़ित सिद्धार्थ श्रॉफ बुहरानपुर का निवासी है. उसने थाने पहुंचकर शिकायत की थी. शिकायत के मुताबिक पीड़ित ने अपनी कंपनी से एक करोड़ 80 लाख रुपए का चावल अमेरिका की कंपनी को एक्सपोर्ट किया था. 2018 से 2019 के बीच चावल निर्यात करने में दलाल और एक साथी को माध्यम बनाया गया. अमेरिका की कंपनी ने सौदे की पहली किस्त के रूप में 73 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. उसके बाद मालिक के साथी और दलाल ने पीड़ित की कंपनी के फर्जी कागजात तैयार कर अमेरिका की कंपनी को मेल भेज अपने अकाउंट में 78 लाख रुपए मंगवा लिए

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश