वाजिद अली कुरेशी
इंदौर के महू शहर में देश मैं बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ महू शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान के नेतृत्व में देश प्रदेश मैं हो रही महंगाई रसोई गैस एलपीजी एवं डीजल पेट्रोल एवं महंगा तेल के विरुद्ध स्थानीय महू मार्केट चौक चौराहा प्राता समय 11: 30 बजे से गैस की टंकी को स्कूटर पर रखकर माला पहनाई गई ओर केंद्र की भाजपा सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई तत्पश्चात स्कूटी को पैदल घसिट कर मार्केट चौक से महु कोतवाली चौक तक एलपीजी गैस की टंकी एवं सस्ती दारू महंगा तेल के विरुद्ध तख्तियां लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुन् मार्केट चौक पर प्रदर्शन का समापन हुआ प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुकुम आंजना, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशान सिंह चौहान, महु शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित थे।
बाइट
पप्पू खान ,अध्यक्ष महू शहर कांग्रेस कमेटी


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल