शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
खंडवा। सद्भावना मंच व्दारा इंदौर मधुबन महाविद्यालय, मधुबन हॉस्पिटल एवं अन्य संस्थानों के प्रबंध संचालक, शिक्षाविद श्री अवधेश दवे को मंच के संरक्षक पद पर सुशोभित किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि माली कुआं स्थित मंच कार्यालय पर श्री दवे जी को यह नियुक्ति मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, राकेश दवे, नरेश जोशी, अतुल सिंह रावत, डॉ एमएम कुरेशी, राधेश्याम शाक्य, गणेश भावसार, द्वारका प्रसाद पाठक, एनके दवे, नरसिम्हा सुनगत, नारायण फरकले, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, कमल नागपाल, मंगला चौरे, रजत सोहनी, रागिनी निशोध, प्रवेश श्रीवास आदि अनेक सदस्यों उपस्थित में प्रदान की गई।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल