आष्टा/किरण रांका
बुजुर्ग मेहनत मजदूरी करने वाली महिला की गौ माता के प्रति भावनाओं को देखते हुए गौशाला समिति ने स्वयं उनके घर पहुंच कर किया आभार पत्र भेंट
आष्टा:- श्रीमती कलावती बाई कुशवाह पति स्वर्गीय ग्यारसी लाल कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 18 मारुपुरा आष्टा ने स्वयं मां पार्वती धाम गौशाला पहुंचकर गौ माता के आहार हेतु भूसे (बगदा) के लिए 1100/ सो रुपए दान स्वरूप प्रदान किए।



श्रीमती कलावती बाई के जीवन की वास्तविक जानकारी गौशाला के अध्यक्ष ने ली तो पता पड़ा कि वह एक विधवा महिला होकर बुजुर्ग है वर्षों पूर्व उनके पति का देहांत हो चुका है और उनकी चार बेटियां हैं चारों बेटियों की शादी मेहनत मजदूरी कर के की है उनके कोई पुत्र नहीं है वह एक बेटी और जमाई के साथ रहती हैं वह भी मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते है अपने मेहनत और संघर्ष मजदूरी कर उन्होंने जो गौ माताओं के आहार के लिए जो राशि प्रदान की है एक बुजुर्ग मेहनत मजदूरी करने वाली महिला की गौ माता के प्रति भावनाओं को देखते हुए।
मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह उपाध्यक्ष श्रीमती किरण राका कोषाध्यक्ष संजय सुराणा महासचिव अनिल धनगर सदस्य रवि कुशवाह गोपाल कुशवाह गौशाला समिति ने स्वयं उनके घर पहुंच कर आभार पत्र भेंट किया एवं आभार व्यक्त किया।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें