*मां भगवती की कृपा जिस पर हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है* -शास्त्री
*कथा में पहुचे श्री श्री 1008 श्री कमलदास जी महाराज*
मेहगांव मेहगांव मारने वाला भी भगवान है और बचाने वाला भी भगवान है । इसलिए काम करने से पहले भगवान का नाम लेना चाहिए । यह बात पचैरा गांव में चल रही श्रीमद् देवी भागवत पुराण के पांचवें दिन व्यासगादी से आचार्य पं . राजेश शास्त्री ने कही । उन्होंने कहा कि अयोध्या के महाराज धुवसंधि की कथा सुनाते हुए कहा कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी दो रानियों के पुत्रों को राजतिलक को लेकर हुए विवाद में उनकी बड़ी रानी मनोरमा का बेटा सुदर्शन का होना चाहिए । धुव्रसंधि की दूसरी पत्नी लीलावती की इच्छा अपने पुत्र के राजतिलक की थी ।
कई षड़यंत्र रचे गए कि मनोरमा के पुत्र का राजतिलक नहीं होना चाहिए । उन्होंने उसे मारने की चेष्टा की , लेकिन उनके मंत्री बिदल की चतुराई से रानी मनोरमा का पुत्र सुदर्शन मां दुर्गा की कृपा से बच गया और आखिर में देवी कृपा से उन्होने अपना राज्य पाया ।
उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की जिस पर कृपा हो जाए वह धन्यधान्य , शक्ति साधन से संपन्न हो जाता है । इस अवसर पर मां दुर्गा सहित राजा सुदर्शन की झांकी का प्रदर्शन किया गया कथा के बीच मे श्री कमलदास महाराज जी द्वारा श्रोताओं को आशीर्वाद दिया गया
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop