संजय गोहलोद रिपोर्टर

नगर के अमला लाइन में साई पैलेस पर काम करने वाले लड़के ने लॉज के रूम नम्बर 206 में पंखे में रस्सी बांद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़के की शादी अभी कुछ महीने पहले ही हुई थी लड़के का नाम 28 वर्षीय थानसिंह बघेल रहने वाला कदवाल का था इस के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला हालांकि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है व पंचनामा बनाकर शव को पीएम के जिला अस्पताल में भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी