क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को लगभग 10 लाख रूपये कीमत की 100 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार




ग्वालियर। दिनांक 07.04.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार पूर्व से ही प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 07.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत निबुआपुरा से खुरैरी की तरफ अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर निकलने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना मुरार की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री रत्नेश तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक को थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव चौकी के पास आर्मी केंट एरिया की तरफ से एक काले रंग की स्कूटी आते हुए दिखी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उन्होने स्कूटी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे धरदबोचा। पकडे़ गये दोनों संदिग्ध व्यक्ति की बारी-बारी से तलाशी लेने पर एक तस्कर के पास से एक सफेद रंग की पालीथिन में स्मैक रखी हुई मिली तथा दूसरे तस्कर की तलाशी लेने पर उसके लोअर की दाहिनी जेब में स्मैक रखी हुई मिली। इस प्रकार पकड़े गये दोनों तस्करों के पास से कुल 101.5 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है। पकड़े गये स्मैक तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह इटावा उ0प्र0 से स्मैक लाकर उसकी 200 से 300 रूपये मैं पुड़िया बनाकर बैचा करते थे। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना मुरार में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका:- 101.5 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रूपये और एक स्कूटी, तौल कांटा, पीतल का खलबट्टा जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव, उनि. मुकुल यादव, सउनि रणवीर सिंह, म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आरक्षक प्रमोद शर्मा, रूपेश जितेन्द्र एवं थाना मुरार की टीम -प्र.आर. मकरन्द तोमर, भानसिंह, लेखराज की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ