किरण रंका रिपोर्टर




मतदाता की जागरूकता ही सक्षम जन प्रतिनिधि का निर्माण करती है।
नगरीय निकायों के चुनाव पिछले सवा दो साल से सरकारो ने जानबुझ कर उलझा दिए है संस्थाओ में निर्वाचित जन प्रतिनधि न होने से नागरिको को अत्यंत परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है
अनिश्चित काल में जब भी नगरीय निकायों के आगामी चुनाव होंगे उसके लिए मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनःरीक्षण होने जा रहा है सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाता सूचियां सामान्य अवलोकन के लिए शासकीय अधिकारियो के संरक्षण में रखी गई है पात्र मतदाता अपने नाम जुड़वा सकते है आवश्यक हो तो कटवा सकते है या अन्य कोई भी आवश्यक संशोधन करवा सकते है
नगरपालिका परिषद आष्टा के पुर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने आज माध्यमिक शाला बुधवारा में रखी सम्बंधित मतदाता सूचि का विहित प्राधिकारी श्री सन्तोष जैन एवं सहायक अधिकारियो के समक्ष पहुंच कर स्वयं तथा परिवार जन के नाम मतदाता सुची में देख कर अवलोकन किये
श्री परमार ने कहा की आज के वातावरण में अतिरिक्त जागरूकता रख आम नागरिक को अपने अपने नाम मतदाता सुची में अवलोकन करने चाहिए ताकि परिपक्व एवं जागरूक जनप्रतिनिधि के निर्वाचन हेतु मतदाता मतदान कर सके । श्री परमार ने कहा की सरकारो की लापरवाही से विभिन्न समस्याएं नागरिको के सामने आती रही है अब भी आई है जरूरत इस बात है की जनतन्त्र को मजबूत करने के लिए आम मतदाता और जागरूकता से अपने मौलिक अधिकारो का सदुपयोग करें
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें