3 अप्रैल 2022 जम्मू के रघुनाथ मंदिर के प्रांगण से धार्मिक मंदिर परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर कई प्राचीन मंदिरों से गुजरते हुए हनुमान मंदिर पर समापन किया गया। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर श्री राघव लंगर , जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अब्दुल गनी कोहली , इंटरनेट तो गुर्जर महासभा के अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवम ईटरनल हिंदू राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय शर्मा के साथ बड़ी संख्या में साधु समाज ने यात्रा में हिस्सा लिया।
ईटरनल हिंदू जम्मू प्रांत संयोजक महंत श्री राजेश गिरी जी के नेतृत्व और विशेष उपस्थिति राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय शर्मा और मार्गदर्शक कर्नल देव आनंद गुर्जर लोहामरोड़ ने हिस्सा लिया एवम मदिर परिक्रमा यात्रा कर “राष्ट्र निर्माण के काम – दो घंटे मंदिर के नाम” का अहवाहन किया।
पूर्व मंत्री अब्दुल गनी कोहली मैं अपनी बात रखते हुए बताया कि ऐसी यात्रा सनातन संस्कृति को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने के साथ-साथ भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति भाईचारा बढ़ाने के लिए कार्य किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की ओर से बधाई दी। कर्नल गुर्जर ने मीडिया बंधुओं से मुताबिक होते हुए बताया कि मंदिर परिक्रमा यात्रा में शामिल होने से सौभाग्य मानते हैं एवं ऐसी यात्राओं के आयोजन देश के हर कोने में होना चाहिए जिससे कि शांति एवं भाईचारे का संदेश पहुंच सके। ऐसी यात्राओं से प्राचीन धार्मिक स्थलों के रखरखाव में सुधार के साथ-साथ युवा पीढ़ी में सनातन संस्कृति से अवगत कराने का मौका मिलेगा।
ईटरनल हिंदू के प्रदेश वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सुभाष गुप्ता, श्री सतपाल राठौड़ , आईजीएम के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के जम्मू अध्यक्ष श्री दीपक उपस्थित रहे।



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल