इरफान अंसारी रिपोर्टर


उज्जैन पुलिस आईटी सैल टीम द्वारा आमजन के गुम हुए 119 मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रू 11,90,000/- को सम्मानपूर्वक उनके असल मालिकों को सौंपा गए
आईटी सैल टीम, शहर/देहात की थाना बल टीम नें मेहनत व सक्रियता से पाई सफलता
उज्जैन पुलिस द्वारा पूर्व मे भी वर्ष 2021 से लगातार गुम मोबाईलों ट्रैस कर आवेदको को कुल 222 मोबाईल सुपुर्द किए है
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में जिले में गुम हुए मोबाईल फोन की सर्चिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया उप पुलिस अधीक्षक (क्राईन) श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रतीक यादव सायबर सायबर सैल प्रभारी, उप निरीक्षक श्री प्रियंका शुक्ला आई.टी. प्रभारी व टीम को गुमे हुए मोबाईल की खोज करने हेतु लगाया गया। मोबाईल फोन गुम होने पर मोबाईल फोन यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान व परेशानियों इत्यादि को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुमें हुए मोबाईल देकर उनके चेहरों पर फिर से मुस्कान लायी है।
सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है तो नियमानुसार मोबाईल गुम होने वाले स्थान के नजदीकि पुलिस थाने में देकर आवेदन की प्रतिलिपि आई.टी सैल में गुम मोबाईल के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है। जिले में आई.टी सैल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमें हुए मोबाईलों की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है। आवेदक को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए कार्यालय द्वारा सुनिश्चित किया जाता है यदि किसी मोबाईल धारक का मोबाईल ट्रैस हो जाता है तो आवेदक को फोन करके इसकी सूचना तत्काल दी जायेगी। इस प्रकार आई. टी सैल टीम व थाने के बल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुगे हुए कुल 119 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए है जिनकी कुल कीमत लगभग रू 11,90,000/- लाख रुपये है।
इससे पूर्व भी उज्जैन पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से लगातार प्रथम द्वितीय, तृतीय चरण में क्रमश: 49,53,120 गुम हुए कुल 222 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 33,343,22 रु के मोबाईल धारकों को आईटी सैल द्वारा वापस किये जा चुके है।
उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील है कि गुम हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं
मोबाईल बिल की छायाप्रति को आई.टी.सैल में जमा करे।
सराहनीय योगदान
उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला प्रभारी आईटी सैल, उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सेल प्रभारी, आर नितिन सिसोदिया, प्रिंस छाबरा, मआर सूर्यांशी चौहान, मआर मनीषा मुकाती, मआर रागिनी पाण्डेय, मआर पूजा चावडा, मआर पूजा परमार विभिन्न थानों के बल की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल