ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
आज जनपद पंचायत के सभागार में शासन के आदेश पर निशक्त जन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 257 निशक्तजन जनों का परीक्षण किया गया परीक्षण जो डॉ बीएस यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ,,,डॉक्टर अनुराग सिंह तोमर आई स्पेशलिस्ट ,,,,,डॉ राघवेंद्र सिंह यादव मेडिसिन स्पेशलिस्ट,,, डॉक्टर गजेंद्र सिंह तोमर नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,,,डॉक्टर ऋषभ यादव दिमागी रोग विशेषज्ञ के द्वारा परीक्षण किया गया स्वास्थ्य शिविर जनपद पंचायत की सीईओ सुमन चक चौहान के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता द्वारा किया गया,,,,, शिविर की देखभाल चक्रपाणि सिंह, दैवेन्द्र राजौरिया समग्र अधिकारी नगरपालिका,संदीप उपाध्याय,राघवेंद्र कटारे ,आशीष सिंह तोमर,तपन मिश्रा, रणवीर सिंह तोमर, पियूष अग्रवाल,चेतन गुप्ता,आलोक सिंह व लालजीत सिंह तोमर,आदि के द्वारा की गई ,,,,,,,, उपरोक्त शिविर में परीक्षण किए गए निशक्त जनों का ऑनलाइन होने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे प्रमाण पत्र वितरण का कार्य एक माह बाद जनपद पंचायत कार्यालय में किया जाएगा

मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल