इरफान अंसारी रिपोर्टर

सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत दोनों डोज लगवाने बाले बच्चों को किया सम्मानित
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 07 से 20 अप्रैल तक प्रदेशभर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में टीकाकरण केंद्रों पर पहुँच कर 12 से 18 साल के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जन जागरण अभियान चलाया ओर केंद्रों पर टीका लगवाने आए बच्चों के टीकाकरण में सहयोग करते हुए उनके दोनों डोज सम्पूर्ण होने पर माल्यार्पण से सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों में पहुँच बच्चों को टीकाकरण करवाया एवं दोनो डोज लगवाने बाले बच्चों को माल्यार्पण से सम्मानित करते हुए बच्चों को मास्क वितरण कर कोरोना की चौथी लहर से सावधान करते हुए सभी बच्चों को टीका के दोनों डोज जल्द से जल्द लगवाने प्रेरित करने का आग्रह किया। नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण एवं ओमिक्रोन वेरिएंट की तीसरी लहर से बचने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, नगर महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, कार्यक्रम प्रभारी अमित श्रीवास्तव, जगदीश पांचाल, सुश्री विनीता शर्मा, अमय शर्मा , जी एल परमार, डॉ अनिल सराफ, सुरेश गिरी, कल्याण शिवहरे, मांगू पहलवान, पर्वतसिंह जाट सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
–
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल