राहुल राठोर रिपोर्टर


क्रिकेट प्रतियागिता– आईपीएल की र्तज पर होगा आरपीएल,
आयोजन को लेकर युवाओ मे खासा उत्साह,पहली बार होगा आयोजन विधायक करेंगे भव्य शुभारंभ आज शाम 6 बजे से
राजोद। (राहुल राठोड़) मंगलवार से राजोद मे आईपीएल की तर्ज पर आरपीएल (राजोद प्रिमियर लीग ) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रेत्री विधायक प्रताप ग्रेवाल के हाथों से आज शाम 6 बजे होगा भव्य शुभारंभ। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेटप्रमियो मे खासा उत्साह देखा जा रहा है।क्षैत्र मे इस प्रकार का आयोजन पहली बार देखने को मिलेगा। जिसको लेकर मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के सामने के खेत को समतलीकरण कर मेदान का रूप दिया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता रात्रिकालिन समय मे दुधिया रोशनी मे आयोजित होगी । प्रतियागिता का आयोजन कर्ता आरपीएल समिति है । समिति द्वारा बोली लगाकर क्षैत्र के खिलाडियो को खरीदा गया जिसमे खिलाडियो की बढ चढकर बोली लगाई। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि एक टीम मे 15 सदस्य रहेगे जिसमे चार खिलाडी एस्ट्रा रहेगे जो चोट ग्रस्त या अन्य वजहो से खेल नही पाने पर वह खेल सकेगे । प्रत्येक टीम को समिति द्वारा खिलाडीयो को किट दी जाएगी ।
पुरे टुर्नामेंट मे क्षैत्र की आठ टीमो के बीच मुकाबला होगा प्रत्येक टीम के बीच आठ ओवर का मेच खेला जाएगा।
यह रहेगा ईनाम — विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार 51 हजार रू. की राषि सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की आरे से दि जाएगी।
उपविजेता टीम को 31 हजार रू. की राशि ग्राम पंचायत राजोद द्वारा दी जाएगी।
मेन आफ द सीरीज,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व बेस्ट बालर को स्व. ग्यारसीदेवी देराश्री की स्म्रति मे अलग अलग नगद राशि प्रदान कि जाएगी। साथ ही हर मैच मे सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन पर अन्य आकर्षक पुरूस्कार व शिल्ड प्रदान की जाएगी।
ये रहेगे अंपायर ।आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे मैच मे अंपायर की जिम्मेदारी पिंटु पटेल ,लक्की पटेल ,धीरज पटेल (तीनो निवासी तिलगारा,) व नीलेष शर्मा जाबडा रहेगे।
ये खिलाडी बिके –राजेष बंबोरिया, 7400, गौरव साहु 7000 सहित 120 खिलाडीयो की निलामी की गई।
यह आठ टीमे खेलगी — प्रतियोगिता मे नंदलई इलेवन,राजोद रायल्स , रायल डीके इलेवन,पीपीआर भेसोला,श्री सुंदरम,आरसी संदला,वरदान,एमआरएफ टायर ।
क्या कहते है ग्रामीण श्रेत्र के क्रिकेट प्रेमी…… आयोजन को लेकर दिपक मदारिया ने कहा कि इस आयोजन से ग्रामीण श्रेत्र की प्रतिभाए उभर कर सामने आएगी।रामगोपाल धाकड, आषीष जाट,सुनिल सेन,सुनिल मेहता,गोरव साहु आदि ने बताया कि ऐसे आयोजन होने से युवाओ क्रिकेटर मे नया जोश देखा जाएगा व क्षैत्र के युवाओ मे रथ खासा उत्साह है।
फोटो राजोद // रात्रिकालिन मेच ग्राउंड का
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल