ग्वालियर दिनांक 26.4.2022-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरों नकवजनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री अभिनव चौकसे,भापुसे एवं सीएसपी ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के नेतृत्व में कार्यवाही की जा रही है।





दिनांक 254.22 को ज़रिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र की चोरियों का माल बेचने की फिराक में दो व्यक्ति गोसपुरा बीमा अस्पताल के पास किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु बताये गए स्थान पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति सदिग्ध अवस्था में दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेरकर पकडा गया, दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में थाना ग्वालियर क्षेत्रान्तर्गत कुल 04 नकबजनी करना कबूल किया गया है, चोरों की निशादेही पर कुल लगभग तीन लाख रुपये का चोरी गया मशरुका बरामद किया गया है. “जिसमें सोने व चादी के जेवरात एक सेसुई कम्पनी की 51 इंच की एल.ई.डी व अन्य सामान बरामद हुआ
मशरुका बरामद– सोने व चादी के जेवरात एक सेसुई कम्पनी की 51 इंच की एल.ई.डी व अन्य सामान कुल लगभग तीन लाख रुपये।
गिरफ्तार आरोपी- 02 पकडे गये आरोपीगण ग्वालियर जिले के नामी नकबजन है एवं पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके है।
सराहनीय भूमिका- उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ग्वालियर आलोक सिंह परिहार, उनि० योगेन्द्र सिंह मावई, सउनि० जवाहर पटेल, सउनि० राजेन्द्र चंदेल प्रआर कमल परिहार, प्रभार सुनील तोमर, प्रअर० राजेश शुक्ला, आर विवेक तोमर, आर०, लोकेन्द्र तोमर, आर अनुज जाट, आरण राहुल भदौरिया, आरo हितेन्द्र शर्मा, आर0 महेन्द्र धाकड आर० मोकम रावत की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल