

व्यापारी एवं महिलाएं निर्भीक होकर काम करें: श्रीमती मृगाखी डेका IPS*ग्वालियर 26 अप्रैल।* कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेर्स (कैट) के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुये नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका IPS ने कहा कि ग्वालियर जिले में व्यापारी एवं महिलाए निर्भीक होकर कार्य करें। उन्होने पुलिस की कार्य पद्धति में नई शुरूआत करते हुये कहा कि वे बीट स्तर पर व्यापारी और जनता से संबंध स्थापित करेंगी, नियमित रूप से अपने स्टाफ को लेकर एवं थाने के स्टाफ को लेकर बीट में भ्रमण करेंगी और लोगों की समस्याएँ सुनकर उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में आज कैट टीम मध्यप्रदेश ने, कैट टीम ग्वालियर ने, महिला कैट टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत और अभिनन्दन किया। उन्होंने कैट के द्वारा प्रारंभ की गई नई योजना थाना स्तरीय व्यापार समिति का अध्ययन किया और उसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली और शीघ्र ही उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले दो सीएसपी एव 6 थानों के थाना प्रभारियों के साथ कैट के जो थाना स्तरीय संयोजक है उनके साथ परिचय बैठक करने का निर्णय लिया।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया और बहुत ही सहजता से उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल के प्रत्येक सदस्य का परिचय प्राप्त किया। शीघ्र ही बीट स्तर पर कैट थाने और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ मिल कर व्यापारियों के लिये कार्य करेंगी। उन्होंने रात्रि कालीन अवसर पर शहर के अन्य स्थानों पर महिला ड्रायवरों को लेकर इलेक्टिक रिक्शा चलाये जाने की अपनी योजना पर चर्चा की जिस पर आगामी बैठक में कार्यवाही की जायेगी।
कैट के प्रतिनिधि मण्डल में कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, श्रीमती साधना शांडिल्य, श्रीमती रीना गांधी, श्रीमती बबिता डाबर, श्रीमती निधी अग्रवाल, श्रीमती रानी बंसल, श्रीमती सुभांगी चतुर्वेदी, श्रीमती चंचला मंगल, श्रीमती संगीता गुप्ता (रानी), अमित अरोरा, सचिन राजपूत, गिरीश शर्मा, कृष्ण बिहारी गोयल सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल